MP BOARD 10th-2th Paper Cancel?: पेपर आउट मामले में BSE का आधिकारिक बयान पढ़िए

MP BOARD 10th-2th Paper Cancel: माध्यमिक शिक्षा मण्डल– मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा काफी हंगामा हो जाने के बाद अंततः विद्यार्थियों के सामने अपना पक्ष प्रस्तुत कर दिया है। उल्लेख करना अनिवार्य है कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल के पीआरओ द्वारा राजधानी भोपाल के सभी समाचार पत्रों को इस संदर्भ में आधिकारिक सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके कारण कई अखबारों में सूत्रों पर आधारित समाचार प्रकाशित हुए। 

पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश का आधिकारिक बयान

MP BOARD 10th-2th Paper Cancel: माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षाएं वर्ष 2023 दिनांक 01 मार्च, 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों के संबंध में भ्रामक समाचार कतिपय समाचार-पत्रों में प्रकाशित हुये है। यहाँ मण्डल द्वारा स्पष्ट किया जाता है, कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें प्रश्न-पत्र मण्डल के वास्तविक प्रश्न-पत्रों से भिन्न है।

उक्त के अतिरिक्त कतिपय स्थानों पर प्रश्न-पत्र, परीक्षा केन्द्रों पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश एवं उपस्थित हो जाने और प्रश्न-पत्रों के सीलबंद पैकेट खोलें जाने के पश्चात् गोपनीयता भंग कर, सोशल मीडिया पर प्रश्न-पत्रों को वायरल करने का समय इतना अधिक नहीं है,MP BOARD 10th-2th Paper Cancel कि उससे किसी को अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सकें। अतः यह कहना उचित नहीं है कि मण्डल की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक हुए हैं। 

MP बोर्ड परीक्षा गोपनीयता भंग मामले में अब तक 33 व्यक्तियों की गिरफ्तारी

उल्लेखनीय है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों एवं गोपनीयता भंग करने के कारण मण्डल द्वारा संबंधितों के विरूद्ध निलंबन एवं कानूनी कार्यवाही दर्ज की जाकर 33 व्यक्तियों की गिरफ्तारी संबंधी कार्यवाही की गई है। MP BOARD 10th-2th Paper Cancel परीक्षा जैसे अति संवेदनशील एवं गोपनीय कार्य में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर वैधानिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। 

MP BOARD 10th-2th Paper Cancel: कतिपय असामाजिक तत्व छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। अतः छात्रों से अनुरोध है कि कतिपय असामाजिक तत्वों अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रश्न-पत्र संबंधी किसी भी भ्रामक जानकारी से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल की की प्रतिष्ठा खतरे में आ गई है। न केवल पेपर आउट हो रहे हैं बल्कि गलत निकल रहे हैं। अजीब बात यह है कि गलती स्वीकार की जा रही है परंतु बोनस अंक की पॉलिसी में बेईमानी की जा रही है।

MP Board Leak Paper UpdateClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
HOME PAGEResult MP
MP BOARD 10th-2th Paper Cancel?

Leave a Comment

error: Content is protected !!