MP Board Exam Bonus Marks 2023 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को तीन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक

MP Board Exam Bonus Marks

MP Board Exam Bonus Marks: अकादमिक विशेषज्ञों की बैठक में निर्णय, पाठ्यक्रम और ब्लू प्रिंट से बाहर के पूछे गए थे सवाल।एमपी बोर्ड की 12वीं के 6 मार्च को हुए फिजिक्स के पेपर के हिंदी वर्जन में कई गलतियां सामने आई थीं। इसके एवज में बोर्ड अब बोनस मार्क्स देगा।

प्रश्न पत्र ही नहीं मॉडल आंसर भी गलत

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के विद्वानों की योग्यता पर प्रश्न उपस्थित हो गया है। केवल प्रश्न पत्र में गलती नहीं हुई है बल्कि गलत है। यहां भी बोर्ड ने गलती मानी है लेकिन सॉरी बोलने को तैयार नहीं है। विषय के विशेषज्ञ श्री शिव वीर सिंह भदोरिया आएगी जो गलतियां हुई है उसके अनुपात में 15 बोनस अंक दिए जाने चाहिए।

MP Board Exam Bonus Marks 2023: कितने नंबर दिए जाएंगे, इसका खुलासा सोमवार को होगा। पेपर में हुई गलतियों को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की गई थी। याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में बोर्ड के सचिव श्रीकांत बनोट का कहना है कि बोर्ड के एकेडमिक सेक्शन द्वारा एनालिसिस किया जा रहा है। बोनस मार्क्स को लेकर सोमवार को स्थिति साफ हो जाएगी।

MP Board Exam 2023 : भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को तीन विषयों में बोनस अंक दिए जाएंगे। 12वीं कक्षा के भौतिकी विषय में पांच अंक, हिंदी में एक अंक और 10वीं कक्षा के हिंदी विषय में दो अंक बोनस मिलेंगे।

MP Board Exam Bonus Marks 2023

ये अंक पाठ्यक्रम और ब्लू प्रिंट से बाहर से पूछे गए प्रश्नों पर दिए जाएंगे। इसका निर्णय माशिम में सोमवार को हुई अकादमिक विशेषज्ञों की बैठक में लिया है। उल्लेखनीय है कि मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई है। इसमें 12वीं भौतिकी, हिंदी और 10वीं हिंदी में कुछ सवाल गलत पूछे गए तो कुछ पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे गए।

12वीं में यह हुई थी गड़बड़ी

12वीं में भौतिकी विषय में एक बहुविकल्पीय सवाल में चार विकल्प में से एक सही होना था तो दो सही दे दिए गए थे। वहीं दो अंक का सत्य व असत्य वाला सवाल पाठ्यक्रम से बाहर का था और दो अंक का एक सवाल ब्लूप्रिंट से बाहर का था। इसी तरह हिंदी विषय में एक अंक का सवाल ब्लू प्रिंट में उल्लेखित नहीं था।

10वीं में ऐसे हुई थी गलती

10वीं हिंदी में दो अंक के सवाल में कवि के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था। मंडल ने निर्णय लिया है कि अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी कवि का नाम लिखेगा तो उसे दो अंक बोनस के दिए जाएंगे।

गलती स्वीकारी लेकिन बोनस शर्तें लागू

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल के एकेडमिक सेक्शन ने यह स्वीकार किया है कि कक्षा 12 की फिजिक्स, अंग्रेजी और हिंदी तथा कक्षा 10 के हिंदी के पेपर में गलत प्रश्न पूछ लिए गए। गलती स्वीकार करते हुए बोनस अंकों की घोषणा की गई है। फिजिक्स में 5, अंग्रेजी में तीन, कक्षा 12 की हिंदी में दो और कक्षा 10 की हिंदी में 3 बोनस अंक दिए जाएंगे, लेकिन शर्त निर्धारित की गई है कि बोनस अंक केवल उन्हीं विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। जिन्होंने गलत प्रश्नों का उत्तर लिखने का प्रयास किया है। उस योग्य विद्यार्थी को बोनस अंक का लाभ नहीं मिलेगा जिसे पूरा विश्वास था कि प्रश्न गलत है और इसका उत्तर लिखना, समय की बर्बादी है।

ऐसी गलतियां हुईं थी

  • मल्टीपल क्वेश्चन के पहले प्रश्न 1-जी में चार विकल्प में से एक सही होना चाहिए, दो सही दे दिए गए।
  • तीसरे प्रश्न के पहले भाग में नेज की जगह निज छाप दिया
  • इसी प्रश्न के दूसरे भाग में सिलेबस से हटाने के बावजूद वोल्ट मीटर टॉपिक शामिल कर लिया गया।
  • पेपर के चौथे भाग में धनात्मक की जगह घनात्मक टाइप कर दिया।
  • 12वें प्रश्न में विद्युत रासायनिक सेल की जगह विद्युत सेल छप गया।
  • प्रश्न में कांच का अपवर्तनांक की जगह उपवर्तनांक छप गया।
MP Board Leak Paper UpdateClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
HOME PAGEResult MP
MP Board Exam Bonus Marks

FAQs- MP Board Exam Bonus Marks 2023

MP Board Class 12th Bonus Marks Subject Name

Ans. Physics, Hindi

MP Board Cass 10th Bonus Marks Subject Name

Ans. Hindi

10वीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023 MP?

MP बोर्ड के मुताबिक, MP बोर्ड 10वीं 12वीं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को अलग-अलग सब्जेक्ट में 33 फीसदी नंबर लाने होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!