MP Board Leak Papers Cancel 2023
MP Board Leak Papers Cancel 2023

MP Board Leak Papers Cancel 2023: लीक पेपर हो सकते हैं कैंसिल?

MP Board Leak Papers Cancel 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं लीक होने के बाद विद्यार्थी MP Board Leak Papers Cancel 2023 को लेकर चिंता और असमंजस में है। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी लगातार माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन MP Board Leak Papers Cancel 2023 विषय को लेकर सबसे ज्यादा सवाल पूछ रहे हैं।

छात्रों का पूछना है कि बोर्ड पेपर निरस्त तो नहीं होंगे इसे लेकर हेल्पलाइन पर रोजाना ढाई सौ से 300 कॉल आ रही हैं। हालांकि इस मामले पर बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि पेपर निरस्त नहीं होंगे। काउंसलर इन अफवाहों से दूर रहने की सलाह विद्यार्थियों को दे रहे हैं। समाचार माध्यमों के साथ सोशल मीडिया पर रोजाना पेपर लीक होने की खबरें प्रसारित हो रही है, ऐसे में विद्यार्थी MP Board Leak Papers Cancel 2023 को लेकर चिंता में आ गए हैं।

MP Board Leak Papers Cancel 2023

कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड पेपर के लीक होने की खबरें जिस तरह से सामने आ रही हैं उसे लेकर विद्यार्थी चिंतित हो उठे हैं। अपनी समस्याओं को लेकर लगातार हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर रहे हैं और बोर्ड पेपर के निरस्त होने (MP Board Leak Papers Cancel 2023) को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि बोर्ड पेपर निरस्त नहीं होंगे वही काउंसलर भी विद्यार्थियों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

शिक्षण संचालनालय द्वारा गोपनीयता में लापरवाही के मामले में 9 केंद्र अध्यक्ष व सहायक केंद्र अध्यक्ष को कौन निलंबित करने एवं 19 शिक्षकों की गिरफ्तारी को लेकर परीक्षार्थियों में MP Board Leak Papers Cancel 2023 असमंजस की स्थिति बन गई है। लेकिन मंडल ने साफ कर दिया गया है कि लीक हुए पेपर या तो गेसिंग पेपर है या फिर परीक्षा के घंटे पहले ही बाहर आए हैं इसलिए उसे पेपर लीक होना नहीं माना जाएगा। 

MP Board Leak Papers Cancel 2023 Overview 

एमपी बोर्डपरीक्षा से संबंधित जानकारी
आर्टिकल का प्रकार MP Board Leak Papers Cancel 2023
बोर्ड परीक्षाMP Board Exam 2023
स्थानIndia
राज्यMadhya Pradesh
कक्षा10th, 12th
वर्ष2023
Websitempbse.nic.in

MP Board Helpline Number News

एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन मंडल द्वारा जनवरी माह में शुरू की गई थी जब से लेकर अब तक करीब 30 हजार से अधिक कॉल्स हेल्पलाइन के नंबर पर आ चुके हैं। जनवरी माह में कॉल की संख्या 5,556 थी जो कि फरवरी में दोगुने से भी अधिक होकर 11,669 हो गई है। जबकि मार्च महीने के 21 दिनों में हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले कॉल्स की संख्या 6310 है।

भोपाल एमपी बोर्ड हेल्पलाइन प्रभारी डॉ हेमंत शर्मा का कहना है कि हेल्पलाइन छात्रों का तनाव दूर करने में कारगर साबित हुई है। इस समय विद्यार्थी सबसे अधिक पेपर लीक की अफवाहों से परेशान है। विद्यार्थी पेपर निरस्त होने या नहीं होने की जानकारी हेल्पलाइन से ले रहे हैं। जहां पर विद्यार्थियों को इन अफवाहों से दूर रहकर परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देने को कहा जा रहा है। 

MP Board 10th 12th Exam Paper Leak News

कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के पेपर लीक होने के मामले को लेकर मंडल ने आधिकारिक अधिसूचना जारी करके स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के मूल पेपर लीक नहीं हुए हैं सोशल मीडिया पर हिंदी पेपर को प्रसारित किया जा रहा है मूल पेपरों से भिन्न है। इसके अलावा अगर प्रश्न पत्र के बंडल में से पेपर को लीक भी किया गया है, तो वे परीक्षाओं के शुरू होने से आधे घंटे पहले ही बाहर किए गए हैं।

ऐसे में उन्हें पेपर लीक होना नहीं माना जाएगा। दरअसल पेपर लीक होने की लगातार अफवाहों से विद्यार्थी काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। और वे हेल्पलाइन नंबर पर इसी से संबंधित प्रश्नों को भी पूछ रहे थे ऐसे में मंडल ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर विद्यार्थियों की असमंजस को दूर कर दिया है। 

MP Board 5th 8th Exam News

कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं का आयोजन आज से 4 दिनों के बाद होना है। जिसे लेकर संबंधित विभाग ने सभी महत्वपूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा के समय में ज्यादा समय शेष नहीं है लेकिन अब तक कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा को लेकर दुविधाओ की झड़ी खत्म नहीं हो रही है। दरअसल कक्षा पांचवी और आठवीं के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों को विद्यालय से आठ से 10 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है।

ऐसे में ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों के अभिभावक इस चिंता में है कि वे आखिर इतनी सुबह 8:00 से 10 किलोमीटर दूर स्थित परीक्षा केंद्रों पर समय से कैसे पहुंचेंगे। इसे लेकर सिहोरा के विकास खंड अधिकारी अशोक उपाध्याय का कहना है कि राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यालय से परीक्षा केंद्र की सूची ज्यादा अधिक है तो शैक्षणिक संस्था आकस्मिक निधि से वाहन की व्यवस्था कर विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएगी। 

FAQs related to MP Board Leak Papers Cancel 2023

Q.1 एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।

Q.2 एमपी बोर्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

एमपी बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 18002330175 है।

Q.3 मैं अपनी कक्षा 10 वीं एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?

छात्र अपने एमपी कक्षा 10 के परिणाम 2023 mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।

Q.4 मैं अपना एमपी बोर्ड रोल नंबर कैसे ढूंढूं?

वे अपने एमपी बोर्ड रोल नंबर 2022 को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर छात्र लॉगिन भी कर सकते हैं।

MP Board Leak Paper UpdateClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
HOME PAGEResult MP
What is the Passing Marks For MP Board

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *