MP Board Marksheet Download Kaise Karen | MP 10th 12th Marksheet 2023 कैसे डाउनलोड करें

MP Board Marksheet Download Kaise Karen

MP Board Marksheet Download Kaise Karen: MP Board 10th 12th Marksheet 2023 आज की पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश बोर्ड की MP Board 10th 12th Marksheet 2022 डाउनलोड करने की जानकारी देंगे l आपको बताएंगे की मार्कशीट को खुद ही प्रिंट भी कर सकते हैं l और उसे यूज भी कर सकते हैं l कई बार हमारी जो मार्कशीट होती है वह गुम हो जाती है , तो कई लोगों का सवाल पैदा होता है कि क्या हम मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं ? तो दोस्तों उसका जवाब है बिल्कुल आप MP Board Marksheet Download Kaise Karenडाउनलोड कर सकते हैं l

MP Board 10th 12th Marksheet 2022

आप कक्षा दसवीं की अंकसूची और कक्षा 12वीं की आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l MP Board 10th 12th Marksheet 2022 डाउनलोड कैसे करें, मार्कशीट डाउनलोड करने से पहले किन बातों का ध्यान ध्यान रखें, मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद जमा कैसे  करें , मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद उसका इस्तेमाल कैसे करें l साथ ही MP Board Marksheet Download Kaise Karen संबंधित सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में दिए जाएंगे तो पोस्ट को जरूर पढ़ें l

MP Board Marksheet 2022

दोस्तों मार्कशीट डाउनलोड करने की जरूरत क्यों पड़ती है, यह भी एक सवाल बनता है, दोस्तों असल में जब कोई छात्र-छात्राएं किसी जॉब में या अपरेंटिस में, या कि हर जगह जॉब के लिए आवेदन करते है या वहां इंटरव्यू देते जाते हैं, तो वहां उन्हें बोर्ड परीक्षा की अंकसूची प्रदान करें, अब जिसके पास मार्कशीट होगी तो वह तो फौरन ही सबमिट कर देता है लेकिन जिसके पास मार्कशीट नहीं होती , वह सबमिट करना भूल जाता है, तो उसकी मन में सवाल पैदा होता है कि क्याMP Board Marksheet Download Kaise Karen डाउनलोड कर सकता है तो आइए जानते हैंl

MP Board 10th 12th Marksheet 2022 overview

TopicMP Board Marksheet Download Kaise Karen
Article typeMarksheet Download
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education
BoardMP Board
StateMadhya Pradesh
year2021-22
Class10th & 12th
Official websitempbse.nic.in

MP Board 10th Marksheet 2022

दोस्तों MP Board Marksheet Download Kaise Karen डाउनलोड करने से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना है

  • आपके पास एक प्रिंटर होना चाहिए
  • आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए
  • आपकी इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होना चाहिए
  • आपके पास एक A4 साइज की Hard sheet होनी चाहिए

MP Board 12th Marksheet 2022 fees

दोस्तों किसी भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने के लिए हमें कोई शुल्क नहीं देना होता है लेकिन अगर आप MP Board Marksheet Download Kaise Karen डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करना होगा भुगतान के बाद ही आप अपनी MP Board Marksheet Download Kaise Karen डाउनलोड कर पाएंगे l दोस्तों किसी भी कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको 300/- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा l

MP Board 10th 12th Marksheet 2022 download

दोस्तों MP Board Marksheet Download Kaise Karen डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखना है, यदि सभी आवश्यक चीजें आपके पास है, तब आप MP Board Marksheet Download Kaise Karen 2023 डाउनलोड कर सकते हैं l मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • आपको mpbse.mponline.gov.in पर विजिट करना है
  • उसके बाद आपको Counter based forms पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने सभी प्रकार के आवेदन के लिए ऑप्शन खुल जाएंगे, आपको Marksheet वाले ऑप्शन पर जाना है
  • इसके बाद डाउनलोड मार्कशीट पर क्लिक करिए
  • अब आपका अपने रोल नंबर , सत्र, जन्म तारीख भरना है
  • उसके बाद आगे बढ़े
  • अब आप को निर्धारित शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है
  • अब आपको प्रिंटर में A4 size की hard sheet व्यवस्थित कर लेना है
  • अब आपको प्रिंट मार्कशीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मार्कशीट प्रिंट कर देना है

MP Board Marksheet can be downloaded from the official website of the Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE). Here are the steps to download MP Board Marksheet:

  1. Visit the official website of MPBSE at http://mpbse.nic.in/
  2. Click on the “Results” tab on the homepage.
  3. Select your exam type (Class 10 or 12) and year.
  4. Enter your Roll Number and Application Number in the provided fields.
  5. Click on the “Submit” button.
  6. Your MP Board Marksheet will be displayed on the screen.
  7. Download and save the marksheet in PDF format.
  8. Take a printout of the marksheet for future reference.

If you face any issues while downloading the Marksheet, you can contact the MPBSE helpline numbers or the respective school authorities for assistance.

MP Board 10th 12th Marksheet 2022 use

दोस्तों मार्कशीट प्रिंट हो जाने के बाद अब आपको इसका डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि यह वैध नहीं है l आपने Marksheet स्कूल में जाकर वहां की प्राचार्य से अपनी Marksheet मैं सील एवं सिग्नेचर करा दें, उसके बाद मार्कशीट को लैमिनेट करा लेंगे, अब आप की मार्कशीट  यूजेबल हो जाएगी l

MP Board 10th 12th Marksheet

तो दोस्तों इस तरह से आप कुछ स्टेप में ही मार्कशीट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आप आसानी से समझ जाओगे कि किस तरह से आप MP Board 10th 12th Marksheet 2023 डाउनलोड कर सकते हैं l वैसे बेहतर है कि आप MP Board Marksheet Download Kaise Karen 2023 डाउनलोड ना करें बल्कि इसकी जगह मार्कशीट मंगवा ले वह ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि मार्कशीट डाउनलोड करते समय आपको परेशानी हो सकती है l

FAQs – about MP Board 10th 12th Marksheet 2023

Q.1 क्या हमें स्वयं MP Board 10th 12th Marksheet 2022 डाउनलोड कर लेना चाहिए ?

दोस्तों वैसे MP Board 10th 12th Marksheet 2022 डाउनलोड करने का कोई खास फायदा तो नहीं है l बेहतर है कि आप मार्कशीट डाउनलोड ना करें l

Q.2 क्या MP Board 10th 12th Marksheet 2022 डाउनलोड करते समय हमें फीस जमा करनी होगी ?

आपको MP Board 10th 12th Marksheet 2022 डाउनलोड करने के लिए निश्चित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा l

Q.3 क्या हम किसी भी Year की MP Board 10th 12th Marksheet डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों अगर माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिकॉर्ड में पुरानी से पुरानी मार्कशीट होगी , तो जरूर आप 20 साल पहले की मार्कशीट भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l

MP Board Marksheet Download Kaise Karen Important Link

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Follow Google NewsClick Here
HOME PAGEClick Here
MP Board Marksheet Download Kaise Karen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!