Ladli Bahna Yojana Good News
Ladli Bahna Yojana Good News

लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, शिवराज भैया ने की बड़ी घोषणाएँ

Ladli Bahna Yojana 5th Kist Update: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इस बार 7 दिन पहले आएगी किस्त खाते में आएंगे 1250 रुपए, CM कर सकते है कोई बड़ा ऐलान। सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब 1250 रूपए कर दिया गया है। हर लाड़ली बहना को 250 रूपए की राशि से बढाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

Ladli Bahna Yojana 5th Kist Update: मध्य प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अब अक्टूबर से सभी बहनों के खाते में 1000 रुपए की बजाय 1250 रुपए आएंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए है। खबर है कि इस बार 7 दिन पहले राशि जारी की जा सकती है। वही सीएम शिवराज ने 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी लाड़ली बहना योजना में शामिल करने का ऐलान किया है। जल्द ही इन बहनों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि इस ऐलान के बाद हितग्राहियों की संख्या 1.40 लाख के आसपास हो जाएगी।

250 रु की राशि बढ़ाते हुए 3000 करेंगे राशि शनिवार को सीहोर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस की गई 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित करने की बात को दोहराते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं। इस योजना से बहनों को घर परिवार के साथ ही समाज में भी सम्मान मिला है। मैंने बहनों को पैसे ही नहीं, सम्मान भी दिलवाया है। लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि से अब बहने अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है।

सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब 1250 रूपए कर दिया गया है। हर लाड़ली बहना को 250 रूपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। आसान शब्दों में कहें तो अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपये मिलेंगे फिर जब पैसों की व्यवस्था हो जाएगी तो ये राशि बढ़कर 1500 रुपये हो जाएगी फिर धीरे धीरे बढ़कर 1750 रुपये, 2000 रुपये, 2250 रुपये, 2500 रुपये धीरे धीरे ये राशि बढ़कर 3000 रुपये हो जाएगी।

इस बार 7 दिन पहले जारी होगी किस्त, सीएम कर सकते है बड़ा ऐलान

खबर है कि इस बार शिवराज सरकार लाड़ली बहना के खातों में राशि 7 दिन पहले ट्रांसफर करेगी। 3 अक्टूबर को ​सीएम शिवराज का शहडोल में लाडली बहनों के साथ एक कार्यक्रम प्रस्तावित है और माना जा रहा है कि वहीं से 10 की जगह 3 अक्टूबर को बहनों के खाते में किश्त ​जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा आखरी चुनावी दांव खेलते हुए सीएम एक बार फिर 250 रुपए और राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकते है। इसका कारण आचार संहिता है, खबर है कि 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट फाइनल होते ही 15 अक्टूबर से पहले कभी भी आचार संहिता का ऐलान हो सकता है, ऐसे में सरकार कोई बड़ा ऐलान या घोषणा नहीं कर पाएगी, ऐसे में 3 अक्टूबर का दिन चुना गया है।

अक्टूबर से खाते में आएंगे 1250 रुपए गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने जब इस योजना की घोषणा की थी तब उन्होंने हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया था और इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने एक दूसरी घोषणा करते हुए कहा था कि हम 1000 रुपये पर नहीं रुकेंगे इसे धीरे धीरे 3000 रुपये महीना पर ले जायेंगे। हाल ही में सीएम शिवराज ने अपना वादा निभाते हुए रक्षाबंधन पर राशि में 250 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी, इसके लिए राखी से पहले 27 अगस्त को बहनों के खातों में 250 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे और फिर 10 सितंबर को 1000 रुपए जारी किए थे , लेकिन अब अक्टूबर से हर महीने बहनों के खाते में 1250 रुपये आएंगे। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

लाडली बहना योजना 3.0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अभी तक तीसरे चरण की तारीख की घोषणा नहीं की है। अनुमान है कि 3 अक्टूबर को जब 5 वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे तभी तीसरे चरण की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। पहले 25 सितंबर से तीसरे चरण में आवेदन शुरू होने वाले थे। लेकिन बीच में 17 सितम्बर से आवास योजना के फार्म शुरू हो गए इसलिए तीसरे चरण की शुरुआत नहीं हो पाई अब उम्मीद है कि 5 अक्टूबर तक आवास योजना के फार्म के बाद तीसरे चरण में आवेदन फार्म शुरू हो सकतें हैं।

लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर, आवास का भी मिलेगा लाभ

  1. लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। इस योजना में विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गये परिवारों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में अपना आवास मिलेगा। योजना से 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। योजना में प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस में शामिल नहीं हुए परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जो सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं हैं तथा उन्हें किसी भी सरकारी योजना में आवास नहीं मिला है।
  2. योजना में ऐसे परिवार भी शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा जो दो कमरों तक के कच्चे मकानों में निवासरत है। ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय 12 हजार रु से कम है तथा परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं है।2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित और 5 एकड़ से अधिक और असिंचित कृषि भूमि होने पर इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। जिन परिवारों के पास मोटर युक्त चौपहिया वाहन है वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो, तो भी इस योजना की पात्रता नहीं होगी।
  3. आवश्यक दस्तावेज में समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड (यदि उपलब्ध हो), लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहनों के लिए) है। प्राप्त आवेदनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। जिला पंचायत अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद राज्य सरकार द्वारा पात्र परिवारों को आवास आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।

LPG Gas Cylinder Price in MP: गैस सिलेंडर के लिए 681 रूपए सब्सिडी बैंक खाते में इन लाडली बहनों को मिलेगी

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना: CM Ladli Bahna Awas Yojna, देखें पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

MP Saral Bijli Bill Mafi Yojana 2023: बिजली बिल माफ और फ्री कनेक्शन के लिए आवेदन

क्या लाडली बहना योजना बंद हो सकती है? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐसा क्यों कहा

450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर कैसे मिलेगा, पात्र महिलाओं की सूची बनाई गई

सभी लाडली बहनों को मिलेंगे हर महीने 15 हजार रुपए, जानिए क्या है योजना का नया प्लान

आशा करतें हैं आपको यह लाड़ली बहना योजना की ताजा खबर मिल चुकी है अब आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Follow Google NewsClick Here
HOME PAGEClick Here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *