MP Patwari Exam Computer MCQ: हेलो पटवारी उम्मीदवार आपके लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कम्प्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताने वाले हैं। जिनके एमपी पटवारी परीक्षा में पूछे जाने की सम्भावना है। इन प्रश्नों को अवश्य पढ़ें। पटवारी परीक्षा के एक रैकेट को ग्वालियर पुलिस ने दबोच लिया है।
मध्यप्रदेश में सभी सरकारी परीक्षाओं में गड़बड़ी देखने को मिलती है। इसके लिए समय समय पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जाती है। अब आपको एमपी पटवारी परीक्षा की तैयारी करके परीक्षा देने जाएं। हमने नीचे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए कम्प्यूटर से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।
MP Patwari Exam Computer MCQ नीचे दिए गए हैं। इन प्रश्नों को अवश्य पढ़ें। और ऐसे और प्रश्न पढ़ने के लिए आपको हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े। चलिए अब प्रश्न उत्तर पढ़ना शुरू करते हैं।
MP Patwari Exam Computer MCQ
देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं मैं से एक मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने के लिए शामिल हुए. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के लगभग 6000 से ज्यादा रिक्त पदों पर पटवारियों की नियुक्ति की जाएगी आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए हैं. तो यहां दिए गए सामान्य कंप्यूटर के बेहद जरूरी सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले.
कंप्यूटर के ऐसे सवाल जो, पटवारी की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें—MP Patwari General Computer Practice Question
Q. डेस्कटॉप कंप्यूटर को …….. कहते हैं?
Desktop computer is called…………..?
(a) पाम पाइलट / Palm Pilot
(b) पर्सनल कंप्यूटर / Personal computer
(c) लैपटॉप / Laptop
(d) मेन फ्रेम / Main frame
Ans- (b)
MP Patwari Exam Computer MCQ
Q. सर्वप्रथम कंप्यूटर माउस की खोज किसने की?
Who invented the first computer mouse?
(a) चार्ल्स बैबेज / Charles Babbage
(b) डगलस एंजेलबर्ट / Douglas Engelbart
(c) टेड नेल्सन / Ted Nelson
(d) एलेन के / Ellen K
Ans- (b)
Q. माउस का एक अच्छा विकल्प टचपैड, ……….. का उदाहरण है?
A good substitute for a mouse is a touchpad, which is an example of
(a) सॉफ्टवेयर डिवाइस / Software device
(b) प्रिंटिंग डिवाइस / Printing device
(c) प्वाइंटिंग डिवाइस / Pointing device
(d) टेम्पररी डिवाइस / Temporary device
Ans- (c)
Q. आमतौर पर, एक QWERTY की बोर्ड में कुंजियाँ होती हैं?
Typically, a QWERTY keyboard consists of keys?
(a) 120
(b) 98
(c) 104
(d) 100
Ans- (c)
Q. कंप्यूटर में प्रयुक्त माउस की बॉडी लगभग 40 वर्ष पूर्व बनाई गई थी उस समय यह बना था?
The body of the mouse used in the computer was made about 40 years ago, at that time it was made?
(a) एल्यूमीनियम का / Of Aluminum
(b) प्लास्टिक का / Of Plastic
(c) इस्पात का / Of Steel
(d) लकड़ी का / Wooden
Ans- (d)
Q. DVD का पूरा नाम क्या है?
What is the full form of DVD?
(a) डायनमिक वोलेटाइल डिस्क / Dynamic Volatile Disk RS
(b) डायनमिक वर्चुअल डिस्क / Dynamic Virtual Disk
(c) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क / Digital Versatile Disk
(d) डिजिटल विजुअल डिस्क / Digital Visual Disc
Ans- (c)
Q. लिनक्स (Linux) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
Which of the following options is not correct with reference to Linux?
(b) लिनक्स केवल कमांड लाइन इंटरफेस प्रदान करता है / Linux provides only command line
(a) उबंटू लिनक्स का लोकप्रिय संस्करण है / Ubuntu is a popular version of Linux interface
(c) यह यूनिक्स जैसा ऑपरेटिंग सिस्टम है / It is a Unix-like operating system.
(d) लिनक्स तैयार करने के लिए उपयोग किया गया कोड निःशुल्क है और लोगों द्वारा देखे जाने संपादित किए जाने, और उपयोग किए जाने के लिए उपलब्ध है / The code used to create Linux is free and available for the public to view, edit, and use.
Ans- (b)
MP Patwari Exam Computer MCQ
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का संस्करण नहीं है?
Which of the following is not a version of Linux operating system?
(a) फेडोरा / Fedora
(b) लिनक्स मिंट / Linux mint NERS
(c) लियोपर्ड / Leopard
(d) उबंटू / Ubantu
Ans- (c)
Q. सॉफ्टवेयर कोड की त्रुटियों को जाँचने की प्रक्रिया कहलाती है?
The process of checking errors in software code is called
(a) कंपाइलिंग / Compiling
(b) एसेंबलिंग / Assembling
(c) इंटरप्रेटिंग / Interpreting
(d) डिबगिंग / Debugging
Ans- (d)
Q. बग को तत्काल समाधान के रूप में प्रदान की गई त्वरित-मरम्मत को कहा जाता है?
A quick-fix provided as an immediate solution to a bug is called?
(a) पैच / Patch
(b) बग-फिक्स / Bug-fix
(c) फिक्स / Fix
(d) अपडेट / Update
Ans- (a)
Q.भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?
When was internet started in India?
(a) 8 3T, 1994/ August 8, 1994
(b) 15 3, 1995/ August 15, 1995
(c) 11, 1995 / August 11, 1995
(d) 9 TT, 1996/ August 9, 1996
Ans- (b)
MP Patwari Exam Computer MCQ – आशा करते हैं आपको यह सभी प्रश्न उत्तर याद कर लेना है। ऐसे प्रश्न एमपी पटवारी परीक्षा में पूछे जाने की सम्भावना है। रोजाना पेपर एनालिसिस पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Maths 15-31 March 2023 All Shift PDF | Click Here |
HOME PAGE | Click Here |
इस विडियो को देखिए और एमपी पटवारी परीक्षा के लिए प्रश्न उत्तर याद कर लेना चाहिए अब समय बहुत कम है।