Youth Maha-Panchayat MP Yojana Launch: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के चौथे कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर भोपाल में ‘यूथ महापंचायत’ (Youth Mahapanchayat MP Yojana Launch) का आयोजन किया गया, जहां सीएम शिवराज ने युवा नीति और मध्यप्रदेश सरकार का पहला युवा पोर्टल लॉंच किया।
राज्य युवा पुरस्कार और कई योजनाओं में करोड़ों का लाभ वितरण किया गया. एक जून से युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं की है। एक बार परीक्षा फीस भर कर साल भर मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित प्रवेश परीक्षाओं में बच्चे बैठ सकेंगे।
Youth Maha-Panchayat MP Yojana Launch
मध्यप्रदेश के राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन किया जाएगा। अगले साल जो बजट आएगा उसमें युवा बजट शामिल किया जाएगा। प्रदेश में हर साल खेलो एमपी यूथ गेम्स Khelo Youth Games आयोजित किए जाएंगे।स्कूलों में खेल का पीरियड अनिवार्य करेंगे। हर स्कूल हर गाँव में मैदान बनाया जाएगा। बच्चे नई भाषा सीखना चाहते हैं उनके लिए बेचने का एडवांस कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज में बहुत नए इनक्यूबेटर शुरू किए जाएंगे. स्टार्टअप पॉलिसी के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के पास नगर इनोवेटिव आइडिया है. तो उन्हें इम्प्लीमेंट करने के लिए फंड चाहिए।
ऐसे बच्चों को फंड्स की समस्या न हो इसलिए 100 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। ट्राइबल म्यूज़ियम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के लिए तीन महीने के फ़ेलोशिप दिलवाई जाएगी. सीखने के लिए पैसा भी दिया जाएगा. अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क जमा करना और साल भर हर सरकारी परीक्षाओं बच्चे भाग ले सकेंगे. अगर इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा, तो मध्य प्रदेश भवन में निःशुल्क रहने की व्यवस्थाएं की जाएंगी.
Youth Maha-Panchayat MP Yojana Launch
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का ऐलान
Youth Maha-Panchayat MP Yojana Launch: बेटा बेटी तुम चाहो तो अपना बिज़नेस ख़ुद खड़ा कर सकते हो। बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन लाखों मैं फोरम अप्लाई किए जाते हैं । उद्यम क्रांति योजना के ज़रिए मामा पैसे देंगे। कई लोग बेरोजगार है, मैं लेकिन बेरोज़गारी भत्ते का विरोधी हूं। ये बेईमानी है। आज की युवा नीति में जितने बेरोजगार है, जिनकी पढ़ाई छूट गई है।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत आप सरकारी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं यूथ महापंचायत प्रोग्राम में मुख्यमंत्री जी ने इस योजना का ऐलान किया है। उनके लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का सीएम ने ऐलान किया है. जिनकी पढ़ाई हो गई और चाहते है की पैसा उनके पास आए।
Youth Maha-Panchayat MP Yojana Launch: हमने तय किया है हर विभाग में उद्योग सर्विस सेक्टर होगा। हम युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेंगे. इस दौरान उनको आठ हज़ार रुपए दिया जाएगा. हर क्षेत्र में, बैंकिंग बीमा लेखा, सब में ट्रेनिंग देंगे. हम एक पोर्टल बनाएँगे. ऐसे काम वो सीखेंगे जिनकी इंडस्ट्री को ज़रूरत होगी. कंपनी अलग से पैसे देंगे और हम सरकार की तरफ़ से पैसा देंगे. उसके बाद परमानेंट जॉब मिल जाए, उन्हें कहीं भटकना ना पड़े. एक जून से हम ऐसे युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.
मामा भरेंगे युवाओं की फीस, स्कूल में 5% आरक्षण
Youth Maha-Panchayat MP Yojana Launch: सीएम ने कहा कि मैं गंभीरता से कह रहा हूँ कि फ़ीस की चिंता बिलकुल मत करना. तुम्हारा मामा सारी फ़ीस भरवाएगा। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का स्लैब इनकम का बढ़ाकर छह लाख से आठ लाख बढ़ाता हूं। अब NEET के रिजल्ट की दो मेरिट लिस्ट बनेगी. सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए अलग मेरिट लिस्ट बनेगी. सीएम ने एलान करते हुए कहा कि 5% आरक्षण भी सरकारी स्कूल के बच्चों की बनेगी. मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग हिन्दी भाषा में की जाएगी। आने वाले समय में हिन्दी मीडियम की सीटें मेडिकल कॉलेज में रिज़र्व होंगी. तब युवाओं ने कहा कि वी लव मामा. मुख्यमंत्री बोले आई लव मेरे भांजे भांजी.
MP Board Leak Paper Update | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
HOME PAGE | Result MP |