ऐसे करें आवेदन 450 रूपए LPG गैस सिलेंडर के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत

Ladli Bahna LPG Gas Registration

मेरी लाड़ली बहनों, अब तुम्हें रसोई गैस का सिलेंडर ₹450 में मिलेगा। तुम मेरा परिवार हो, तुम्हारे जीवन को आसान बनाने के लिए मैं दिन-रात काम करता रहूँगा। आज टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर ₹450 में गैस सिलेंडर योजना का शुभारंभ तथा ₹268 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया।

केवल 450 रुपये में मिला रहा गैस सिलेंडर, जानें कौन ले सकता है इसका लाभ कम दाम में रसोई गैस (LPG Gas Cylinder Price ) मुहैया कराने की शुरुआत इसी महीने की एक तारीख यानी 1 सितंबर से हुई है. लगभग एक हजार रुपये के आसपास मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर केवल 450 रुपये में मिल रहा है. हालांकि ये लाभ राज्य के सभी नागरिकों को नहीं दिया जाएगा. बल्कि कुछ विशेष लोगों को यह लाभ दिया जाएगा

इन लोगों को मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्यों के उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, लाडली बहना योजना के लाभार्थी और एलपीजी कनेक्शन वाली महिलाओं को कम कीमत (LPG Gas Cylinder Price ) पर खाना पकाने के लिए रसोई गैस मुहैया करा रही है. इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी

केंद्र ने भी कम की कीमतें केन्द्रीय सरकार ने भी रसोई गैस की कीमतों में कमी की है. केन्द्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों इमं 200 रुपये की कमी करने की घोषणा की थी. जिसके बाद ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी रसोई गैस की कीमतों में कमी कर अपने राज्यों की महिलाओं को बड़ी सौगात दी मैंने अभी यह तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला वाले जितने भी परिवार हैं, उनको 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

मेरी बहनों, हमने ये फैसला कर लिया है कि रसोई गैस का सिलेंडर अब ₹450 में लाड़ली बहनों और उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को मिलेगा। लाभ लेने के लिए बहनों को सिर्फ आवेदन करना होगा रसोई गैस का सिलेंडर अब ₹450 में लाड़ली बहनों और उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को मिलेगा। लाभ लेने के लिए बहनों को सिर्फ आवेदन करना होगा।

ऐसे करे पंजीयन

LPG Gas Cylinder Documents
LPG Gas Cylinder Documents

मध्य प्रदेश की कैबिनेट में केंद्र सरकार के फैसले के दो दिन बाद ही यह फैसला लिया गया. देश में रसोई गैस सिलेंडर 1100 रुपये में मिल रहा था. जिसकी कीमत कम करने के बाद यह 900 रुपये का हो गया

मध्य प्रदेश में सरकार के ऐलान का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को लाडली बहना योजना के अंतर्गत कम कीमतों पर सिलेंडर पाने के लिए आवेदन करना होगा. इसमें आवेदन आंगनबाड़ी कार्यालय, आंगनबाड़ी कार्यालय या कैंप के माध्यम से आवेदन किया जाता है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को सबसे पहले अपना-अपना पंजीयन कराना पड़ेगा. यह पंजीयन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर किया जाएगा. यहां उन बहनों का पंजीयन होगा जो पहले से गैस सिलेंडर धारी होंगी. सीएम शिवराज ने बताया कि यहां उज्जवला योजना की लाभार्थी भी पंजीयन करा सकती हैं

आशा करते हैं आपको यह लाड़ली बहना एलपीजी सिलेंडर के लिए आवेदन करने की जानकारी मिल चुकी है अब आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!