MP Board Class 5th 8th NEWS: कक्षा 5 एवं 8 परीक्षा पेपर गलत लिफाफे में भेजे, अति आवश्यक सूचना

MP Board Class 5th 8th NEWS

MP Board Class 5th 8th NEWS: मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांच एवं कक्षा आठ की प्रतिष्ठा पूर्ण बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी कर दी गई है। प्रिंटिंग प्रेस द्वारा जो पैकेट बनाए गए उन्हें बिना चेक किए परीक्षा केंद्रों पर भेज दिया गया। MP Board Class 5th 8th News अब संचालक ने आनन-फानन में एक अति आवश्यक सूचना पत्र जारी किया है।

MP कक्षा 5-8 बोर्ड परीक्षा- 4 लिफाफे में पेपर गलत हैं

आजकल पढ़ें लिखे लोग कुछ ज्यादा ही गलती करते हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रश्न ग़लत पूछे गए। अब बोनस अंक दिए जाएंगे। कक्षा 8 वीं और 5 वीं के पेपर गलत लिफाफे में भेजे बिना चेक किए।

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के हस्ताक्षर से परिपत्र क्रमांक 6151 दिनांक 24 मार्च 2023 परीक्षा तत्काल के माध्यम से समस्त जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को बताया गया है। कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के जो लिफाफे पहुंच गए हैं। उसमें गड़बड़ी हो गई है। हिंदी विशिष्ट के लिफाफे में हिंदी विशिष्ट का पेपर नहीं है इसी प्रकार अंग्रेजी सामान्य के लिफाफे में अंग्रेजी सामान्य का पेपर नहीं है।

गलत लिफाफे में कौन कौन से पेपर भेजे गए कक्षा 8 वीं के नीचे नाम दिया गया है। MP Board Class 5th 8th News के माध्यम से यह जानकारी आप सभी तक पहुंचा रहे हैं।

  • हिन्दी विशिष्ट
  • सामान्य अंग्रेजी

MP Board Class 5th 8th NEWS

कक्षा 5 की दिनांक 25 मार्च एवं 29 मार्च को आयोजित पेपर के लिए लिफाफे गलत चले गए हैं। इसी प्रकार कक्षा 8 की दिनांक 29 मार्च एवं 31 मार्च को आयोजित पेपर के लिए लिफाफे गलत चले गए। क्या गलती हुई है और क्या सही करना है, परिपत्र में बताया गया है। यह परिपत्र राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से सभी जिला परियोजना समन्वयक को उनके ईमेल एवं व्हाट्सएप पर भेज दिया गया है। MP Board Class 5th 8th News

  • कक्षा 5 वीं का 25 मार्च एवं 29 मार्च का पेपर गलत लिफाफे में भेजे गए।
  • कक्षा 8 वीं का 29 मार्च एवं 31 मार्च का पेपर गलत लिफाफे में भेजे गए।
MP Board Leak Paper UpdateClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
HOME PAGEResult MP
MP Board Class 5th 8th NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!