MP Police Constable Important Questions with Answer PDF in Hindi 2023 मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़ें

MP Police Constable Important Questions with Answer

MP Police Constable Important Questions with Answer PDF in Hindi -:MP Police Constable Important Questions with Answer 2023 MCQ/ MP Police Constable Exam 2023 Ke Important Questions Answer. Most important questions for MP Police Constable Exam 2023

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है अब सभी उम्मीदवार एमपी पुलिस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं जो छात्र एवं छात्राएं एमपी पुलिस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न की पीडीएफ आना चाहते हैं उनको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी।

MP Police Constable Previous exam asked Questions – आज इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण सामान्‍य ज्ञान के प्रश्‍न एवं उनके सही उत्‍तर प्रदान करने वाले है यह विगत वर्ष की पुलिस कॉंस्‍टेबल परीक्षा में पुछे जा चुके है। व्‍यापम द्वारा लगभग 7000 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

MP Police Constable Important Questions with Answer

नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है लेकिन इन प्रश्नों को बार बार अवश्य पढ़ें क्योंकि इसी प्रकार के प्रश्न परीक्षा में देखने को मिलते हैं।

  1. किस वर्ष बाघ परियोजना का लोकार्पण हुआ था – 1973-74
  2.  भारत एक गणराज्य किस वर्ष बना –1950
  3.  भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक बनने वाले प्रथम प्रत्यक्ष प्रविष्टि तटरक्षक अधिकारी कौन है –  राजेंद्र सिंह
  4.  मेघालय का वर्तमान राज्यपाल कौन है – सत्‍यापाल मलिक
  5.  भारतीय नौसेना के प्रमुख कौन है –करमबीर सिंह
  6.  पृथ्वी की सतह का तीन चौथाई भाग पर क्या है –  जल
  7.  किस क्षेत्र में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाता है – फिल्म 
  8.  भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद बोलने की स्वतंत्रता तथा अभिव्यक्ति के अधिकार की प्रत्याभूति करता है -अनुच्छेद 19
  9.  मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय का खंडपीठ कहां है –जबलपुर
  10.  पगारा बांध कहां पर स्थित है –  मुरैना

MP Police Constable Important Questions with Answer

  1.  केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है- राष्ट्रपति
  2.  भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है- मुंबई
  3.   कुंडनूर  से प्रारंभ होने वाले भारत के सबसे छोटा राजमार्ग की लंबाई कितनी है -6 किलोमीटर
  4.  सिखों के तीसरे गुरु कौन थे –  गुरु अमर दास
  5.   उदयगिरि  की गुफा कहां स्थित है –  विदिशा 
  6.  भारत में पहले एशियाई खेलों का आयोजन कब किया गया था- 1951 में
  7.  अंतराष्‍ट्रीय श्रम दिवस किस दिन मनाया जाता है – 1 मई को 
  8.  भारत के उपराष्ट्रपति को किसके द्वारा चुना जाता है-  राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य

एमपी पुलिस कॉन्‍सटेबल के लिए महत्‍वपूर्ण करेंट अफेयर्स 2021-22

  1. 28 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया गया है? (विज्ञान दिवस)
  2. विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्‍य क्‍या होता है? (लोगों में विज्ञान के महत्‍व और अनुप्रयोग का संदेश फैलाना)
  3. 26 फरवरी को जी-20 सेन्‍ट्रल बैंक गवर्नर्स की पहली बैठक कहाँ हुई? (इटली)
  4. PSLV-51 मिशन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन केन्‍द्र से कब लॉच किया गया? (28 फरवरी 2021)
  5. CSE (Center for Science and Environment) ने 25 फरवरी को कौन सी रिपोर्ट जारी की है? (State Of Environment Report 2021)
  6. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी.एस.यदुरप्‍पा द्वारा 26 फरवरी 2021 द्वारा कौन सी सेवा की शुरूआत की है? (नम्‍मा कार्गो)
  7. केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा ऐशियन-भारत हैकाथॉन के उद्घाटन सत्र को कब संबोधित किया है? (1 फरवरी 2021)
  8. 1 फरवरी 2021 को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण के मुख्‍य अधिकारी इंदु भूषण का स्‍थान किसको दिया गया है? (राम सेवक शर्मा)
  9. भारतीय तटरक्षक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? (1 फरवरी को)
  10. 1985 बैच के तमिलनाडु कैडर के आई.ए.एस. अधिकारी को सेवानिर्वत्ति के बाद मुख्‍य सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है यह अपना कार्यभार कब संभालेंगे? (1 फरवरी को)

MP Police Constable Important Questions with Answer

  1. सरकार के द्वारा कृषि ऋण लक्ष्‍य को बढाकर कितना किया गया है? (16.5 लाख करोड)
  2. वनस्पिति शाला को स्‍थापित करने वाला राज्‍य कौन सा है? (उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के नैनीताल जिले में)
  3. हाल ही में विश्‍व कैंसर दिवस कब मनाया गया है? (4 फरवरी को)
  4. ‘द लिटिल बुक ऑफ इनकॉरेजेमेन्‍ट’ नामक पुस्‍तक किसने लिखी है। (दलाई लामा ने)
  5. हिन्‍दमहासागर के तटवर्ती देशों के रक्षा मंत्रियों के सम्‍मेलन में मेजबानी कौन सा देश कर रहा है? (भारत)
  6. BFI (Boxing Federation of India) के दूसरी बार अध्‍यक्ष कौन चुने गये हैं? (अजय सिंह)
  7. Current Affairs

MP Police Constable Important Questions

  1. आरटीआई अधिनियम को ——के दिन राष्‍ट्रपति स्‍वीकृति मिली थी। – 15 जून 2005 को
  2. कृषि अवशेषों से सीएनजी बनाने वाला भारत का प्रथम जैव सीएनजी प्लांट कहां स्थित है- महाराष्ट्र
  3.   भारत के गृह मंत्री कौन है –  अमित शाह
  4.  प्रधानमंत्री कौन हैं जिनका सबसे लंबी अवधि का कार्यकाल रहा है-  जवाहरलाल नेहरू
  5.  भारत में कितने राजनीतिक दलों के पास राष्‍ट्रीय दल का दर्जा है – 7
  6. सर्वोच्च न्यायालय  के न्‍यायाधीश किसके द्वारा हटाया जाता है- राष्‍ट्रपति
  7.  सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित हैै – श्रीहरिकोटा
  8.  भारत में किस राज्य में  अधिकतम वन आच्‍छादन (फारेस्‍ट कवर) है – मध्य प्रदेश
  9.  भारत में 100% विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला राज्य कौन सा है- गुजरात
  10.  2016 में विक्स कॉन्फ्रेंस कहां आयोजित किया गया था – जयपुर
  11.  टीपू सुल्तान  किस क्षेत्र के शासक थे – मैसूर
  12.  भारत में 12 ज्योतिर्लिंग है उनमें से दो मध्य प्रदेश में कहां स्थित है- ओमकारेश्वर और उज्जैन
  13.  1965 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे –  लाल बहादुर शास्त्री
  14.   भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद जम्मू कश्मीर को विशेष स्थिति प्रदान करता है –370
  15. अंतिम मुगल सम्राट कौन था – बहादुर शाह द्वितीय
  16.  काहिरा   बांध  कहां स्थित है –  कैमूर जिला
  17.  भारत के किस पड़ोसी देश में सुंदरवन  फैला हुआ है – बांग्लादेश
  18. गायक  तानसेन कहां से है  –  ग्वालियर

Most IMP question for Constable Exam 2023.

  1.  राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद भारत (एनएससी) का मुख्यालय कहां स्थित है-  मुंबई
  2.  राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है – 14 सितंबर
  3. किस नदी का उद्गम स्थल भारतीय भूभाग में नहीं  – ब्रह्मपुत्र
  4.  मध्य प्रदेश  स्थित  निम्नांकित में से किस भवन ने वास्तुकला के लिए  आगा खा पुरस्कार जीता है- विधान 
  5. विश्व में बैंकों की शाखाओं की सबसे ज्‍यादा संख्या किस देश में है –  भारत
  6. भारत में सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है –  मेरीना समुद्र तट
  7.  2017 में किस भारतीय क्रिकेटर को पद्मश्री पुरस्कार मिला था –  विराट कोहली
  8.  विंग्स ऑफ फायर किसकी आत्मकथा है –  एपीजे अब्दुल कलाम
  9. बैजनाथ मिश्रा  एक संगीतकार थे- द्रुपद
  10.  भारत के किस प्रदेश में केन वन्य जीव अभ्यारण स्थित है –अरुणाचल प्रदेश
  11.  भारत के सुप्रीम कोर्ट ने किन वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया – BS3
  12. किस ने लंदन में इंडियन होम रूल सोसायटी की स्थापना की थी-  श्यामजी कृष्ण वर्मा
  13.  पुस्तक गुलाब गिरी के लेखक कौन है – ज्योतिबा फुले
  14. किस जिले के गांवों को क्लाइमेट स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है-  राजगढ़
  15.  मध्य प्रदेश जीवाश्म पार्क का कहां है – कटनी
  16.   भारतीय सेवक समाज   की स्थापना किसके द्वारा की गई थी-  कृष्ण गोपाल 
  17. जिम कॉर्बेट उद्यान किस राज्‍य से संबंधित है-  उत्‍तराखंड के नैनिताल जिले के रामपुर से
  18.  मध्यप्रदेश में लेदर कंपलेक्स कहां स्थापित किया गया- देवास
  19.  भारत में पहला अंग्रेजी समाचार पत्र कौन सा था- बंगाल  गजट

[PDF] MP Police Constable Previous Year Paper and Best Practice Set 50

MP Police Exam 12 August 2023 एमपी पुलिस परीक्षा के लिए आवेदन करें Best लिंक पर क्लिक करके

MP Police New Bharti 2023 Age Limit एमपी पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा क्या है, 26 जून से फार्म भरे

MP Police Constable Bharti 2023 Notification Download, Best Link Form Online Apply 26 जून से शुरू

MP Police Constable General Knowledge Questions asked in previous examination

  1. भारत का कौन सा राज्य उत्तर में कर्नाटक पूर्व में तमिलनाडु और पश्चिम में परम समुद्र से घिरा हुआ है-  केरल
  2. 1947 में भारत स्वतंत्र होने से पहले कौन सा शहर उड़ीसा की राजधानी था – कटक
  3.  संविधान के अनुच्छेद 80 निर्धारित अनुसार राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है-  250
  4.  मध्य प्रदेश तानसेन समारोह कहां आयोजित किया जाता – ग्वालियर
  5.  महानदी नदी का प्रमुख बांध किस राज्य में है-  छत्तीसगढ़
  6.  क्षेत्रफल प्रदेश दृष्टिकोण  से मध्य प्रदेश का सबसे  बड़ा राज्य कौन सा है- छिंदवाड़ा
  7.  पेशावर से कोलकाता तक रोड का निर्माण किसने करवाया – शेरशाह सूरी
  8.  हेपेटाइटिस बी का ब्रांड एंबेसडर भारत  सरकार द्वारा किसे बनाया गया है- अमिताभ बच्चन
  9.  भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया आधार आधारित मोबाइल भुगतान एप्लीकेशन का नाम क्या है- भीम 
  10. लोक सभा का अध्यक्ष कौन है –  सुमित्रा महाजन
  11.  लोकसभा के पहले वक्ता कौन थे-  गणेश वासुदेव मावलंकर
  12.  नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे-  रविन्‍द्र नाथ टैगोर
  13.  माधव अभ्यारण कहां स्थित है – शिवपुरी
  14.  भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है-  प्रतिभा पाटिल
  15.  विधानसभा में जीएसटी लागु करने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन सा था –  असम
  16. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है –  तिरुवंतपुरम
  17.  मध्यदेश राज्‍य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन है – रवी शंकर शुक्ल
  18.  कर्क रेखा किन जिलों से नहीं गुजरती है-  रतलाम और उज्जैन

MP Police Constable Important Questions with Answer

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Follow Google NewsClick Here
HOME PAGEClick Here
MP Police Constable Important Questions with Answer
MP Police Constable Important Questions with Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!