Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2023 एमपी पुलिस परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2023 मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार को महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहां दिए गए हैं इन को अवश्य पढ़ें परीक्षा 12 अगस्त 2023 से शुरू होने वाली है सभी छात्र एवं छात्राएं अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए रोजाना मध्य प्रदेश जीके के 25 प्रश्न उत्तर यहां से पढ़ें इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं।

Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2023 पहले 10 प्रश्न को पढ़ने के बाद आपको प्रश्नोत्तर का लेवल और मध्य प्रदेश जीके की तैयारी कितनी है इसकी जानकारी आपको लग जाएगी। आइए प्रश्न उत्तर पढ़ना शुरू करते हैं।

1. मध्य प्रदेश की सबसे ऊँ ची चोटी कौन सी है?

(A) बागली

(B) जानापाव

(C) धूपगढ़

(D) देवगढ़

उत्तर : (C) धूपगढ़

2. सफेद संगमरमर कहाँ पाया जाता है?

(A) छिंदवाड़ा

(B) जबलपुर

(C) विदिशा

(D) उज्जैन

उत्तर : (B) जबलपुर

3. मध्य प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा जिला महुआ उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) बालाघाट

(B) विदिशा

(C) मंदसौर

(D) खंडवा

उत्तर : (A) बालाघाट

4. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 12

(B) 13

(C) 15

(D) 17

उत्तर : (A)12

 5. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क किस जिले में स्थित है?

(A) शिवपुरी

(B) उमरिया

(C) मंडला

(D) बालाघाट

उत्तर : (B) उमरिया

6. ‘मदन महल’किस नगर में है?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) जबलपुर

(D) ग्वालियर

उत्तर : (C) जबलपुर

7. ‘पदमाकर स्मृति समारोह’कहाँ मनाया जाता है?

(A) इंदौर

(B) शाजापुर

(C) सागर

(D) उज्जैन

उत्तर : (C) सागर

8. दियासलाई उद्योग कहाँ स्थित है?

(A) मुरैना

(B) भिंड

(C) देवास

(D) ग्वालियर

उत्तर : (D) ग्वालियर

9. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर भू- उपग्रह संचार अन्वेषण केंद्र स्थापित किया जा रहा है?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) छिंदवाड़ा

(D) गुना

उत्तर : (D) गुना

10. निम्नलिखित में से किस नदी को हम नर्मदा की समानांतर बहनेवाली नदी कह सकते हैं?

(A) हंसदो

(B) काली सिंध

(C) ताप्ती

(D) बेतवा

उत्तर : (C) ताप्ती

Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2023

आपने मध्य प्रदेश जीके के प्रथम 10 प्रश्न उत्तर पढ़ लिए हैं अब आपको अंदाजा लग गया होगा कि आप की तैयारी किस लेवल की है आपने इन 10 प्रश्नों में से कितने प्रश्न के सही उत्तर आपको पहले से पता था। इससे आप अंदाजा लगा लें कि आप की तैयारी अभी किस लेवल पर है चलिए आगे के 10 प्रश्न उत्तर को पढ़ना शुरू करते हैं।

11. निम्नलिखित में से किस नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है?

(A) गंभीर

(B) क्षिप्रा

(C) नर्मदा

(D) चंबल

उत्तर : (C) नर्मदा

12. निम्नलिखित में से किस परियोजना को ‘रानी अवंतीबाई सागर परियोजना’के नाम जाना जाता है?

(A) माही परियोजना

(B) तवा परियोजना

(C) बरगी परियोजना

(D) जोंक परियोजना

उत्तर : (C) बरगी परियोजना

13. प्रसिद्ध बौद्ध स्थल साँची किस नदी के तट पर स्थित है?

(A) चंबल

(B) क्षिप्रा

(C) सोन

(D) बेतवा

उत्तर : (D) बेतवा

14. ‘मध्य प्रदेश उत्सव’का आयोजन स्थल कौन सा है?

(A) दिल्ली

(B) इंदौर

(C) खजुराहो

(D) भोपाल

उत्तर : (A) दिल्ली

15. ‘धु्रपद समारोह’कहाँ आयोजित किया जाता है?

(A) ओरछा

(B) मैहर

(C) ग्वालियर

(D) भोपाल

उत्तर : (D) भोपाल

16. ताप्ती नदी कहाँ गिरती है?

(A) हिंद महासागर

(B) गंगा

(C) बंगाल की खाड़ी

(D) खंभात की खाड़ी

उत्तर : (D) खंभात की खाड़ी

17. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘मध्य प्रदेश की गंगा’कहा जाता है?

(A) चंबल

(B) नर्मदा

(C) गंभीर

(D) क्षिप्रा

उत्तर : (D) क्षिप्रा

18. मध्य प्रदेश का बरगी बाँध किस नदी पर बनाया गया है?

(A) नर्मदा

(B) सोन

(C) तवा

(D) चंबल

उत्तर : (A) नर्मदा

19. चंबल नदी जनापाव पहाड़ी से निकलती है। यह पहाड़ी किस शहर के निकट है?

(A) मुलताई

(B) महू

(C) उज्जैन

(D) ग्वालियर

उत्तर : (B) महू

20. मध्य प्रदेश का झाबुआ जिला किस राज्य की सीमा को स्पर्श करता है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

उत्तर : (C) गुजरात

Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2023

अभी तक आपने मध्य प्रदेश जीके के 20 प्रश्न उत्तर पढ़ लिए हैं। अब आप कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको इन 20 प्रश्न में से कितने प्रश्न के उत्तर आप को पहले से पता था। आगे के शेष पांच प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए हैं उनको अवश्य पढ़ें।

21. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है?

(A) मालवा का पठारी क्षेत्र

(B) मध्य प्रदेश का उत्तरी मैदान

(C) विंध्य का पर्वतीय क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) मालवा का पणरी क्षेत्र

22. बुंदेलखंड के पठार की सबसे ऊँची चोटी की ऊँचाई 1172 किलोमीटर है, इस चोटी का नाम क्या है?

(A) पंडारी चोटी

(B) बारामुला चोटी

(C) धूपगढ़ चोटी

(D) सिद्धबाबा चोटी

उत्तर : (D) सिद्ध बाबा चोटी

23. ‘नया थिएटर’की स्थापना किसने की है?

(A) किशोर साहू

(B) हबीब तनवीर

(C) दाऊ रामचंद्र

(D) हरिशंकर परसाई

उत्तर : (B) हबीब तनवीर

24. भारत का पहला तैरता रंगमंच मध्य प्रदेश में कहाँ पर है?

(A) इंदौर

(B) जबलपुर

(C) ग्वालियर

(D) भोपाल

उत्तर : (C) ग्वालियर

25. ‘मध्य प्रदेश नाट्य कला अकादमी’कहाँ स्थित है?

(A) इंदौर

(B) उज्जैन

(C) भोपाल

(D) जबलपुर

उत्तर : (B) उज्जैन

[PDF] MP Police Constable Previous Year Paper and Best Practice Set 50

MP Police Constable Important Questions with Answer PDF in Hindi 2023 मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़ें

MP Police Exam 12 August 2023 एमपी पुलिस परीक्षा के लिए आवेदन करें Best लिंक पर क्लिक करके

MP Police Important GK Question in Hindi मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Top 20

MP Police New Bharti 2023 Age Limit एमपी पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा क्या है, 26 जून से फार्म भरे

MP Police Constable Syllabus 2023 Best PDF Download | एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीएफ

MP Police Constable Bharti 2023 Notification Download, Best Link Form Online Apply 26 जून से शुरू

Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2023 आशा करते हैं आपको यह मध्य प्रदेश जीके के 25 प्रश्न उत्तर पढ़कर अंदाजा लग चुका होगा कि एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं अब आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े हैं जब भी हम मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लाएंगे तो हम ग्रुप में सूचित कर देंगे।

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Follow Google NewsClick Here
HOME PAGEClick Here
Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2023
Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!