Ladli Bahna Yojana Bank DBT सभी लाड़ली बहना को सूचित किया जाता है कि वह अपने बैंक खाते में लेन-देन अवश्य करें एक महीने में कम से कम एक बार ट्रांजिक्शन जरूर करें तभी आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक रहेगा और बैंक डीबीटी भी Ladli Bahna Yojana Bank DBT के बिना पैसे नहीं आएंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला बैंक का नया नियम अंत तक पढ़ें।
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। जिन महिलाओं की बैंक डीबीटी एक्टिव हैं उन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त आएगी।
सभी लाडली बहनों को सूचित किया जाता है कि गूगल न्यूज पर फोलो जरूर करें जब भी कोई सूचना आएंगी गूगल आपको सूचित कर देगा। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके गूगल न्यूज पर फोलो करें।
31 मई से पहले बैंक डीबीटी और बैंक आधार लिंक कराना अनिवार्य है। क्योंकि 31 मई को फाइनल लिस्ट आएगी। 10 जून को लाडली बहना योजना की पहली किस्त आएगी। जिसकी डीबीटी एक्टिव होगा।
आप गूगल न्यूज पर फोलो जरूर करें जब भी कोई सूचना आएंगी गूगल आपको सूचित कर देगा। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके गूगल न्यूज पर फोलो करें। और आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके। Ladli Bahna Yojana Bank DBT और आधार लिंक जरूर देखें। है या नहीं समग्र पोर्टल पर जाकर
सभी लाडली बहनों को सूचित किया जाता है कि यह अपनी गांव की सूची डाउनलोड करके देखें उसमें नाम होने पर ही बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे 10 जून को पहली किस्त आएगी। 31 मई तक बैंक डीबीटी और आधार लिंक होना अनिवार्य है। अन्तिम सूची 31 मई को जारी होगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सूची डाउनलोड करें।
Ladli Bahna Yojana Bank DBT अकाउंट, यानी लंबे वक्त से इस्तेमाल नहीं हुए बैंक खाते को बंद करा देना ही फायदे का सौदा है। जिनका लम्बे समय से बैंक खाते में कोई लेन-देन नहीं हुआ है वह अपने खाते को बंद करके नया खाता खुलवा सकते हैं जिसमें आधार लिंक और बैंक डीबीटी दोनों एक्टिवेट रहेगा। आइए जानते हैं बैंक का नया नियम जन-धन खाते पर भी लागू होगा।
Ladli Bahna Yojana Bank DBT क्यों जरूरी है इसका अंदाजा इस लाड़ली बहना योजना से पता चल गया होगा कि महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा लम्बी लाइने लगी बैंक में इतनी भीड़ उमड़ी की बैंक कर्मचारी छुट्टी लेने लगें। अगर आपको बैंक डीबीटी और बैंक आधार लिंक एक्टिव रखना है तो आप हर महीने लेन-देन करें अन्यथा आपका फिर से डीएक्टिवेट हो जाएगा।
Ladli Bahna Yojana Bank DBT And Aadhar Link
जिंदा हाथी लाख का, मरा सवा लाख का. बचपन से सुन रहे इस कहावत का भावार्थ है- किसी चीज की कीमत या अहमियत उसके अपने पास होने से पहले और उसके दूर जाने के बाद ही पता चलती है। ये बात बैंक में खाली पड़े अकाउंट पर कुछ-कुछ फिट बैठती है। ऐसे खातों को डेड अकाउंट भी कहा जाता है।
इन खातों को चालू कराने के लिए बैंक में लम्बी लाइने लग रही थी। Ladli Bahna Yojana Bank DBT बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना सरकारी योजनाओं का पैसा नहीं मिलेगा। लोग किसी वजह से अपने बैंक खातों को ऑपरेट करना बंद कर देते हैं। मतलब उनमें पैसा डालना और निकालना छोड़ देते हैं। उन्हें बंद कराने की एहमियत नहीं उठाते। ये सोचकर कि खाली खाते की कीमत ही क्या है।
मल्टीपल बैंक अकाउंट बंद क्यों कराएं
- ज्यादातर बैंक अकाउंट में एक मिनिमम बैलेंस रखना ही पड़ता है. ये 1 हजार रुपये से 25 हजार रुपये के बीच हो सकता है.
- अब अगर डेड अकाउंट है तो एक तो इतना पैसा आपका बेकार पड़ा रहेगा.
- जो आपने मिनिमम बैलेंस या ‘एवरेज क्वार्टरली बैलेंस’ मेंटेन नहीं रखा तो बैंक आपसे जुर्माना वसूलेगा वो अलग.
- एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई. क्या मुसीबत है भाई.
- कई बैंक अकाउंट पर सालाना कुछ फीस चार्ज करते हैं.
- वैसे तो ये कुछ सौ रुपये होती है, लेकिन होती तो है.
- इसके साथ डेबिट कार्ड की वार्षिक फीस भी लगती है.
- आप भले एटीएम का पिन भूल जाएं लेकिन फीस का मीटर चलता रहता है.
Ladli Bahna Yojana List Download 1 May 2023 सभी लाड़ली बहना अपना नाम देखे लिस्ट जारी हो चुकी
CM Ladli Bahna Yojana First Installment: देखें कब तक आएगा लाडली बहना योजना की पहली किस्त ₹1000
MP Ladli Behna Yojana List 2023: पात्र-अपात्र महिलाओं की पूरी लिस्ट निकल गई Best Link Activate
अब डेड अकाउंट है तो साल भर बाद एटीएम बंद हो जाएगा. इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग भी बंद हो ही जाएंगे. कहने का मतलब एक एक्स्ट्रा एंट्री बनी रहेगी आपकी लाइफ में जिसका कोई मतलब नहीं होगा। Ladli Bahna Yojana Bank DBT एक्टिव तभी रहेगा जब प्रत्येक माह एक ट्रांजिक्शन होना अनिवार्य है। अगर उसमें पैसा हुआ तो बिना ब्रांच विजिट किए निकलेगा भी नहीं। सभी लाडली बहनों को सूचित किया जाता है कि गूगल न्यूज पर फोलो जरूर करें।
आलसी, लापरवाही या फिर क्या करना बैंक अकाउंट ही तो है, अगर ऐसे किसी बहाने की वजह से आपने सालों अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया तो वो बैंकिंग की भाषा में डॉरमेट्री हो जाएगा. आसान भाषा में कहें तो निष्क्रिय. लेकिन पेनल्टी लगती रहेगी जिनका जिक्र हमने ऊपर किया.
अकाउंट आपके लिए डेड है, लेकिन साइबर अपराधियों और ठगों के लिए नहीं. वो इसका फायदा उठा सकते हैं. किसी अवैध लेन-देन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. हां कानूनी पचड़ा आपके माथे आएगा.
Ladli Bahna Yojana List Download Karen
- लाड़ली बहना योजना लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद मेन्यू में अनंतिम सूची लिंक पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- OTP भेजे बटन पर क्लिक करे।
- OTP दर्ज कर लॉगिन करे।
- अपना जिला, क्षेत्र और गांव का चयन करे।
- लिस्ट देखे बटन पर क्लिक करे।
- आपके गांव की लाड़ली बहना लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
- आवेदन क्रमांक और मुखिया का नाम देख सकते हैं।
Ladli Bahna Yojana Bank DBT – आशा करते हैं आपको यह बैंक डीबीटी और बैंक आधार लिंक क्यों जरूरी है इसकी जानकारी मिल चुकी है। अब आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके। गूगल न्यूज पर फोलो जरूर करें नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके।
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
HOME PAGE | Click Here |
लाड़ली बहना योजना | महत्वपूर्ण तिथियां |
---|---|
योजना का शुभारम्भ | 5 मार्च 2023 |
ऑफलाइन पंचायत पर आवेदन भरे जायेंगे | 25 मार्च 2023 |
समग्र आधार e-KYC | 25 मार्च से 30 अप्रेल तक |
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर भरे जायेंगे | 25 मार्च से |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2023 |
सूचि जारी दिनांक | 1 मई |
अंतरिम सूचि पर आपत्ति दिनांक | 1 मई से 15 मई 2023 |
आप्पति निराकरण हेतु अवधी | 16 मई से 30 मई |
अंतिम सूचि जारी दिनांक | 31 मई 2023 |
बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी | 10 जून 2023 |
आगामी महीनो में भुगतान हेतु नियत तिथि | प्रत्येक माह की 10 तारीख |